अमृतसर, 11 जनवरी (राजन):झब्बाल रोड स्थित भराड़ीवाल क्षेत्र में लगभग ढाई एकड़ जगह पर बनी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने गई एमटीपी विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा. एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार,डेमोनेशन स्टॉफ तथा निगम पुलिसकर्मियों के साथ टीम जब डिच मशीन के माध्यम से कॉलोनी में दीवार गीराने लगी तो वहां पर पहले से मौजूद लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया ।उन लोगों द्वारा कहा गया कि वह अपनी जमीन की चार दिवारी ही करवा रहे हैं नाकि प्लाट काट रहे हैं ।इसी बीच एमटीपी विभाग के अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर बहस बाजी भी हुई ।जिस पर टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
Check Also
नगर निगम चुनाव:AAP कल शाम तक सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे
मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब में 21 दिसंबर को …