अमृतसर,11 जनवरी (राजन): नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिटेंडेंटो के साथ मीटिंग करके जवाब तलबी की गई। सुपरीटेंडेंट मीटिंग में पूरे पूरे ब्यूरो लेकर नहीं पहुंचे थे.संदीप रिशि ने कहा कि जोनल सुपरिटेंडेंट वार्ड वाइज प्रॉपर्टी टैक्स सबंधी पुरे पुरे ब्योरे होने वाली रिव्यू मीटिंग में अवश्य लेकर आए ।उन्होंने कहा कि कितने-कितने नोटिस बांटे गए हैं तथा किन-किन यूनिटों से पिछले वित्त वर्षो तथा वर्तमान वित्त वर्ष में टैक्स नहीं आया है,उसके भी विवरण होने चाहिए । उन्होंने कहां कि टैक्स एकत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करके प्रेरित किया जाए।अब निगम कमिश्नर कोमल मित्तल व एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा सुपरिटेंडेटो तथा इंस्पेक्टरो के साथ रिव्यू मीटिंग होने जा रही है ।मीटिंग में निर्धारित लक्ष्य से कम टैक्स आने पर विभागीय अधिकारियों की क्लास भी लगेगी।
Check Also
डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन: कहां बिजली की समस्या नहीं आने देंगे
ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,11 अप्रैल : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …