Breaking News

बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने की इंसाफ की मांग : वाल्मीकि समाज से होने के कारण बहु को घर से निकला, पुलिस द्वारा जांच जारी

बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

अमृतसर,21 मार्च: थाना मोहकमपुरा में एक महिला ने शिकायत की है कि उसके साथ बेइंसाफी हो रही है और उसे इंसाफ चाहिए। वो वाल्मीकि समाज से है जिस वजह से उसे घर में नहीं आने दिया जा रहा। महिला हरप्रीत कौर इस वक्त नगर निगम जालंधर में बिल्डिंग इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं। बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि चार साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। शादी महिन्द्रा कॉलोनी निवासी पार्थमेश मोहन राहुल के साथ हुई थी।वहीं लड़के ने उसे बताया था कि वो इंडियन इंटेलिजेंस का मुलाजिम है और फिलहाल सस्पेंड है।वो वाल्मीकि समाज से है और राहुल ब्राह्मण समाज से है।ढाई साल तक वो घर में रही। तब उसकी ड्यूटी पठानकोट और अमृतसर में थी। फिर जब एक दिन वो घर आई तो घरवालों ने ताला नहीं खोला और उसे घर के अंदर नही आने दिया। फिलहाल उसकी ड्यूटी जालंधर में है। उसका पति उससे बात करता है और उसे वीडियो कॉल करता है। वो उसे जालंधर में आकर मिलता भी है और फिर वो होटल में ठहरते हैं।हरप्रीत ने बताया कि वो अपने घर आना चाहती है और बहू और पत्नी का दर्जा चाहती है। उसकी सास उसे कहती है कि वो उनके लायक नही है और वाल्मीकि समाज से है इसीलिए इसे घर में आने नही देती। वहीं हरप्रीत के मुताबिक उसके ससुराल वाले कहते है कि उन्होंने अपने बेटे को भी बेदखल किया हुआ है जबकि वो उनके घर में ही रहता है और वहीं से बात करता है। वो पिछले डेढ़ साल से अपने घर आने के लिए चुपचाप कोशिश कर रही है लेकिन अब जब पानी सिर के ऊपर से निकल गया तो आज वो सुबह से घर के आगे बैठी है।

हरप्रीत के साथ पहुंचे अन्य लोग

पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर जांच करते हुए।

हरप्रीत कौर के साथ आज कई लोग मौजूद थे जिनका कहना था कि उसे इंसाफ दिया जाए अन्यथा उनके खिलाफ सारा वाल्मीकि समाज खड़ा होगा। कांग्रेस के स्टेट सेक्ट्री संजू अरोड़ा ने बताया कि अगर ससुराल वालों को इसकी जाती से दिक्कत थी तो पहले ही शादी नही करनी चाहिए थी। अब जब शादी हो चुकी है तो उसे पत्नी और बहू का दर्ज देना ही पड़ेगा।

ससुराल वालों ने की शिकायत

जैसे ही हरप्रीत घर पहुंची तो उसके ससुराल वालों ने बिना दरवाजा खोले अंदर से ही 112 नंबर पर फोन करके शिकायत कर दी और कहा की उनकी बहू उनके साथ मार पीट कर रही है। उनका कोर्ट केस चल रहा है और वो उन्हें धमका रही है। जिसके बाद मोहकमपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। फिर हरप्रीत अपने सभी रिश्तेदारों के साथ मोहकमपुरा थाने पहुंची जहां उसने शिकायत दर्ज करवाई और इंसाफ की मांग। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत ले ली है।मामले की जांच की जायेगी और पीड़ित को इंसाफ दिया जाएगा

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंटीयों के विरुद्ध कसा शिकंजा :विदेश में नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर करते थे ठगी, अब तक 43 एजेंटों पर कार्रवाई

अमृतसर,13 अक्टूबर :पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध शिकंजा कसा  है। 18 ट्रैवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *