
अमृतसर,21 मार्च: मजीठा रोड बाइपास पर आज सुबह एक मजदूर को ट्रक ने रौंद दिया। व्यक्ति काम पर जाने के लिए घर से निकला था। हादसा सुबह 10 बजे हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह मजीठा रोड बाइपास पर एक ट्रक मुड़ रहा था तो साथ ही जा रहे साइकिल वाले व्यक्ति को टक्कर लग गई। जिससे वो सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक रेत से भरा था
हादसा खन्ना पेपर मिल के पास हुआ जिसके बाद रोड पर जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मजीठा रोड बायपास पर एक रेत से भरा ट्रक आ रहा था। वहीं पाम गार्डन के बाहर से ही एक मजदूर साइकिल पर काम पर जा रहा था। ट्रक वाले ने देखा नही और मजदूर को रौंदते हुए निकल गया।
ड्राइवर ट्रक छोड़ मौके से भागा
जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक वाला ट्रक छोड़कर फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक साइकिल वाले की गलती नही थी बल्कि ट्रक वाला ही बिना देखे उसके रौंदते हुए निकल गया। मजदूर की उम्र लगभग 40 साल के करीब है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News