अमृतसर, 13 अप्रैल:पाकिस्तान में स्थित गुरुधामों के दर्शन करने के लिए शनिवार को श्री दरबार साहिब से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था पाकिस्तान में खालसा साजना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
1525 यात्रियों ने किया था अप्लाई
खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिए जाने वाले 1525 यात्रियों ने वीजा के लिए अप्लाई किया था। जिसमें से 596 यात्रियों के वीजा रद्द कर दिए गए। केवल 929 श्रद्धालुओं को ही वीजा मिल पाया है। बड़ी संख्या में वीजा काटने से धर्मस्थलों के दर्शन को लालायित श्रद्धालुओं के मन को ठेस पहुंची है।
22 अप्रैल को वापस लौटेगा जत्था
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जत्थे के नेतृत्व की जिम्मेदारी समूह सदस्य सरदार कुलवंत सिंह मनहन को सौंपी गई है, जबकि उनके साथ जत्थे के डिप्टी लीडर के तौर पर वरिष्ठ सदस्य स. अमरजीत सिंह बलियापुर और सदस्य स. रविंदर सिंह खालसा जाएंगे। आज तीर्थयात्रियों को वीजा के साथ पासपोर्ट वितरित करने के अवसर पर धर्म प्रचार समिति के सदस्य भाई अजय सिंह भक्षी ने कहा कि हर सिख पाकिस्तान में बचे सिख गुरुधामों के दर्शन करने की लालसा रखता है और तीर्थयात्रियों का उत्साहित और खुश होना स्वाभाविक है। 13 अप्रैल को सुबह पंथिक परंपराओं
के अनुसार शिरोमणि कमेटी कार्यालय से जत्थे को रवाना किया गया।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त सचिव स. कुलविंदर सिंह रामदास, स. बलविंदर सिंह काहलवां, स. गुरिंदर सिंह मथरेवाल, उप सचिव हरभजन सिंह वक्ता, अधीक्षक निशान सिंह, प्रभारी यात्रा विभाग पलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें