अमृतसर, 21 जनवरी(राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है और सबसे पहले सभी हेल्थ वर्करो को टीके लगाए जा रहे हैं और यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल में 100 , रोहित ओम प्रकाश नेत्र अस्पताल में 61,अपोलो कार्डिस अस्पताल में 20, गुरु राम दास अस्पताल मे 37, सी एच सी वेरका मे 10,गुरु नानक देव अस्पताल मे 26, डी हॉस्पिटल मे 82 हेल्थ वर्करो को टीका लगाए गए हैं । डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि 5 दिनों में 902 लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि आज मात्र तीन हेल्थ वर्करों को मामूली रिएक्शन हुआ है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …