अमृतसर, 2 मई : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के नतीजों के उत्तीर्ण प्रतिशत में अमृतसर जिले ने पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है, जिसके लिए अमृतसर के शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि जिले में कुल 26933 विद्यार्थी बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 26197 छात्र पास हुए हैं।जिसका पास प्रतिशत 97.27 फीसदी रहा, जो पंजाब में सबसे ज्यादा है। जिनमें से गुरदासपुर और पठानकोट क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। थोरी ने अमृतसर जिले के अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि यह सब आपकी कड़ी मेहनत के कारण ही हुआ है।
जिले के 9 विद्यार्थी मेरिट सूची में आये
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 9 विद्यार्थी मेरिट सूची में आये हैं।जिनमें से 6 छात्र निजी संबद्ध स्कूलों से हैं और 3 छात्र सरकारी स्कूलों से हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, फतेहपुर राजपूत्स की छात्रा जिया महाजन 491 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 83वें, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुमनप्रीत कौर 489 अंक और छात्रा रिम्पल कौर 489 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 83वें स्थान पर रहीं। खालसा कॉलेज फॉर वुमेन ने भी सूची में क्रमश: 172वां और 178वां स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्वाति ने 488 अंक, गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चननके की छात्रा ने 488 अंक और गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनानके की छात्रा जसमीन कौर ने 488 अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया है। सूची में 205, 211, 239वां स्थान मिला।उन्होंने बताया कि इसी तरह, सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स, अमृतसर की छात्रा जसविंदर कौर ने 487 अंक, गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चनानके की छात्रा अर्शदीप कौर ने 487 अंक और छात्रा अर्शप्रीत कौर ने 487 अंक हासिल किए। न्यू फ्लावर पुलिक सीनियर स्कूल, न्यू अंतयामी कॉलोनी, अमृतसर ने भी 487 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में क्रमशः 251, 284 और 294 अंक प्राप्त किये। राजेश कुमार ने सभी बच्चों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें