अमृतसर,30 जून: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। रोहित से पहले विराट कोहली ने टी20 से रिटायरमेंट का फैसला लेकर हर किसी को चौंकाया। इसके बाद ‘हिटमैन’ भी पीछे नहीं रहे।उन्होंने भी जीत की खुशी के बाद टी20 को अलविदा कहा। 37 साल के रोहित ने बढ़ती उम्र को लेते हुए ये फैसला लिया। रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मेरा भी यह आखिरी टी-20 था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने करियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।’
दोनों के रिटायरमेंट को क्रिकेट के एक युग का भी अंत बताया जा रहा
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का एलान किया। इन दोनों के रिटायरमेंट को दोनो को क्रिकेट के एक युग का भी अंत बताया जा रहा है।जब रोहित से उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर सवाल पूछा तो ‘हिटमैन’ ने कहा कि जब भी आपको मन से लगे कि अब इसका सही समय आ गया है तो मैं वो करता हूं। इतना आगे और पीछे का मैं सोचता नहीं हूं कि मैं ये वर्ल्ड कप या वो वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा। मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन वक्त ऐसा आ गया है कि मुझे ये फैसला लेना पड़ा। वर्ल्ड कप जीतना और गुड बाय कहने से अच्छा कुछ नहीं।बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टी20I करियर का अंत 4231 रनों के साथ किया। वह फिलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली 4188 रन के साथ मौजूद हैं।
यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे
विराट कोहली ने कहा कि ‘यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।’ भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट ने पारी संभाली और 76 रन बनाकर भारत को चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया। विराट ने आगे कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। यह हमारा सपना था, हम ICC टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सम्मान किया, फोकस रखा और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं। हम अगर फाइनल हार जाते तब भी मैं संन्यास ले लेता।अब नई जनरेशन जिम्मेदारी संभाले। वर्ल्ड कप 2 साल बाद होगा, भारत में बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, ये टी-20 फॉर्मेट में टीम को आगे ले जाएंगे। मुझे यकीन है कि वे भारत का झंडा इसी तरह लहराएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें