राही प्रोजेक्ट में प्रयोग होगा कनिष्का का डिज़ाइन किया लोगो
अमृतसर,3 फरवरी(राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वाराअपने “राही” (रीज्युविनेशन ऑफ ऑटो-रिक्शा इन अमृतसर थ्रू होलीस्टिक इंटरवेशंन) प्रोजेक्ट के लिए आयोजित किए गए लोगो डिज़ाइनिंग कंपीटिशन के लिए 15 वर्षीय कनिष्का वर्मा को विजेता घोषित किया गया है । ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी द्वारा फ्रैंच डेव्लपमेंट एजंसी (एएफडी) द्वारा पोषित तथा केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे सिटीज़ प्रोग्राम के तहत शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने तथा प्रदूषण को कम करने के राही प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है । जिसके तहत ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए शहर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के साथ-साथ डीजल ऑटो को ई-ऑटो के साथ बदला जाएगा। जिसके लिए ऑटो-ड्राईवरों को सब्सिडी देने के साथ-साथ उन्हें आसान दरों में लोन भी मुहैया करवाया जाएगा। इसी प्रोजेक्ट के लिए पिछले साल दिसंबर में लोगो डिज़ाइनिंग और स्लोगन राईटिंग कंपीटिशन की शुरूआत की गई थी । जिसके तहत शहरवासियों से प्रोजेक्ट के स्वरूप अनुसार लोगो डिज़ाइन करके तथा स्लोगन लिखकर भेजने के लिए कहा गया था । जिसके तहत लारेंस रोड स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा कनिष्का के डिज़ाइन किए गए लोगो का चयन किया गया है । कनिष्का ने इस मौके पर बताया कि सरल तथा अमृतसर की पहचान को ध्यान में रखकर उसने यह लोगो का डिज़ाइन तैयार किया था ।
निगम कमिशनर तथा अमृतसर स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ कोमल मित्तल ने कनिष्का को सम्मानित किया और उसकी क्रिएटीविटी की प्रशंसा भी की । उन्होंने कहा कि कंपीटिशन के तहत प्राप्त हुए सभी लोगो डिजाइनों में से कनिष्का का डिज़ाइन सबसे बढ़िया तथा प्रोजेक्ट के अनुरूप था । लेकिन स्लोगन के लिए कोई भी एंट्री प्रोजेक्ट के स्वरूप अनुसार नही प्राप्त हुई । इसलिए स्लोगन के लिए किसी का भी चयन नही किया गया है ।