
अमृतसर, 26 अगस्त: होशियारपुर में आज सुबह अमृतसर और होशियारपुर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों को अमृतसर पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। होशियारपुर के बेहद भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एसडी स्कूल के पास 3 गैंगस्टरों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे।

अमृतसर पुलिस इन गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी
अमृतसर पुलिस इन गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी और
सूचना मिली थी कि एनआरआई गोलीकांड का संबंध इन्हीं गैंगस्टरों का हाथ है। बताया गया है कि 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ियों में भरकर ले गई। होशियारपुर के एसपी सर्वजीत ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड भी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों को काबू किया गया है। एसपी सर्वजीत ने बताया कि अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News