अमृतसर, 26 अगस्त : नगर निगम ने 8 महीने पहले शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने के लिए 85 करोड़ रुपयो के टेंदरो के वर्क आर्डर जारी किए थे। किंतु निगम को इसके लिए पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (पीएमआईडीसी)से दो किस्तों में 40 करोड़ की राशि आई थी। नगर निगम को पीएमआईडीसी से 4 जुलाई को दूसरी किस्त 20 करोड रुपए आया था। यह दूसरी किस्त भी निगम द्वारा पीएमआईडीसी को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट ( यू सी) भेजने के 5 महीनो बाद राशि जारी हुई थी। नगर निगम द्वारा ठेकेदारों को 40 करोड़ की राशि भुगतान कर दिया गया । नगर निगम ने पीएमआईडीसी को 20 करोड़ रुपए का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट लगभग दो सप्ताह पहले भेजा गया था। दो सप्ताह बीत जाने के उपरांत राशि ना आने पर ठेकेदारों द्वारा विकास कार्य धीमी गति और बंद भी कर दिए गए थे। अभी बरसात के कारण प्री मिक्स प्लांट भी बंद पड़े हुए हैं। आने वाले दिनों में प्री मिक्स प्लांट शुरू हो जाने हैं। अगर नगर निगम को राशि ना आई तो ठेकेदारों द्वारा कार्य नहीं किए जाएंगे।
आने वाले दिनों में राशि ना आई तो वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि रूटीन में पीएमआईडीसी को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर राशि ना आई तो चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें