अमृतसर,24 सितंबर: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवाड़ से मिलकर भूषणपुरा क्षेत्र में नया सीवरेज डालने का उद्घाटन किया। डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में सीवरेज बहुत ही पुराना डला हुआ था, जो पूरी तरह से क्लैपस हो चुका था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विस्तार से चर्चा की थी। जिस पर आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा नई सीवरेज प्रणाली डालने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हैं।
लोगों को शत प्रतिशत मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि वार्ड नंबर 48 गली अरईया, भूषण पूरा क्षेत्र में सीवरेज पूरी तरह अब ठीक करवा दिया जाएगा। इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में लोगों को सीवरेज संबंधी कोई भी शिकायत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है। लोगों को शत प्रतिशत मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए थोड़ा समय ही चाहिए। आने वाले दिनों में सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। कोई भी कार्य अधूरा नहीं रखा जाएगा।
भूषणपुरा में आने वाले तीन महीनो में पूरा सीवरेज ठीक हो जाएगा
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवाड़ ने कहा कि विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने के लिए उनको कहा था, जिस पर उन्होंने सीवरेज व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए 49.90 लाख रुपयो की लागत से एस्टीमेट तैयार करवा कर कार्य करने के लिए मंजूरी दी गई।उन्होंने कहा कि आने वाले तीन महीनो के भीतर सीवरेज व्यवस्था डालने का कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जरनैल सिंह ढोड,मनदीप सिंह, राम भूषणपुरा, आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें