
अमृतसर,16 अक्टूबर: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ज्ञानी हरप्रीत सिंह के हक में आए हैं। ज्ञानी रघुवीर सिंह ने एसजीपीसी से कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा मंजूर न किया जाए। उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी अपील की है कि वह अपने इस्तीफा पर पुनर्विचार करें। ज्ञानी रघुवीर सिंह ने कहा कि अगर एसजीपीसी द्वारा इस्तीफा मंजूर किया गया तो तो सभी तख्तो के जत्थेदार इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि जत्थेदारो के परिवारों को टारगेट किया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें