विधायक डॉ अजय गुप्ता ने शेलर मालिकों से की मीटिंग, दाना मंडी का किया दौरा
अमृतसर, 24 अक्टूबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नायब तहसीलदार अजय शर्मा, जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सरताज सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ दाना मंडी भगतावाला का दौरा किया गया खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर वह तीसरी बार मंडी का दौरा करने आए हैं। इसके साथ साथ शेलर मालिकों के साथ भी मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर की मंडियों में उठान में काफी तेजी आई हैं । डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 138035 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है और 74768 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है और किसानों को 246.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद जारी है।
अमृतसर जिले की मंडियो में धान खरीद में किसानों को कोई मुश्किल नहीं
विधायक डॉ अजय गुप्ता कहा कि अमृतसर जिले की मंडियो में धान खरीद में किसानों को कोई मुश्किल नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि आज किसानों से बातचीत की गई। जो लिफ्टिंग रह गई है, उसे भी खरीद के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। मंडियो में भी किसानों को पूरी-पूरी सहूलते दी जा रही है। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज शेलर मालिकों से भी मीटिंग की। मीटिंग में जगदंबे राइस मिल के विनोद गुजराल, सेफ्टी राइस मिल के विनोद चड्ढा और सरवानी फूड्स के हेमंत मित्तल, कुणाल धवन, मुकेश धवन व अन्य शामिल हुए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि अमृतसर जिले में शेलर मालिकों द्वारा 410563 मेट्रिक टन बासमती खरीदी जा चुकी है। जिसका भुगतान भी किसानों को कर दिया गया है। शेलर मालिकों ने बताया है कि प्रतिदिन लगभग 300 ट्रक बासमती खरीदी जा रही है।
हेल्प लाइन सेंटर के नंबर 7973867446 पर संपर्क करे
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि मंडी में किसानों से बातचीत के दौरान किसानों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है, वहीं कुछ किसानों ने कुछ समस्याएं बताईं, जिस पर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि किसी को बाजारों में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में स्थापित हेल्प लाइन सेंटर के नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि धान की आवक बढ़ने के कारण उठान बढ़ाया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें