
अमृतसर,13 नवंबर :पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित बहन सुश्री शिप्रा पाठक जी के बटाला से आगमन पर रेलवे स्टेशन पर हरियावल पंजाब की कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।शिप्रा जी आगामी तीन दिनों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।शिप्रा जी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। एम ए इंग्लिश के बाद संन्यास जीवन में दाखिल हुई।अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलती थी।

उसके बाद अपना जीवन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया और नर्मदा नदी की 3600 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुकी है। शिप्रा जी पूरे देश में ब्राह्मण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। वाटर वुमन शिप्रा पाठक जी द्वारा अपने अमृतसर प्रवास दोरान डी ए वी स्कूल अटारी में सेमिनार, अटारी गाँव मे बैठक, शूर हॉस्पिटल में महिला बैठक, मजीठ मंडी में परिवार प्रबोधन साथ में मनजीत थिंद, डॉ. ह्रदय और रचना ने बैठक में भाग लिया। वाटर वूमेन सुश्री शिप्रा पाठक जी आज श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुई। उनको एसजीपीसी के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें