सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे

अमृतसर, 8 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर, नगर पंचायत राजासांसी और बाबा बकाला के आम चुनावों के लिए नामांकन और नगर परिषद मजीठा के वार्ड नंबर चार, नगर पंचायत अजनाला के वार्ड नंबर पांच और सात और नगर पंचायत राया के वार्ड नंबर 13 के लिए उपचुनाव नौ दिसंबर से 12 दिसंबर को किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए चुनाव की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त परमजीत कौर ने बताया कि नामांकन पत्र जमा करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
नगर निगम की वार्ड वाइज इस इस कार्यालय में दाखिल होंगे नामांकन
परमजीत कौर ने कहा कि सचिव आरटीए, अमृतसर अपने कार्यालय के पास, वाल्मिकी चौक राम तीर्थ रोड, अमृतसर, वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15. , 16 , 17, 61, 62 रिटर्निंग अधिकारी नामांकन पत्र लेंगे। जबकि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर-2, कार्यालय एसडीएम अमृतसर-2 ग्राउंड फ्लोर, डीएसी कॉम्प्लेक्स वार्ड नंबर 18,19,20,21,22,23,24,25,26,27,2 8,29,30,31 ,32,33,34,35 अमृतसर में, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर वन कोर्ट रूम एसडीएम अमृतसर वन डीएसी कॉम्प्लेक्स अमृतसर में वार्ड नं 36,37,38,39,40,41 ,42,43,44,45, 46,47,48,49,50,54,, जिला राजस्व अधिकारी अमृतसर प्रथम तल, डीएसी कॉम्प्लेक्स अमृतसर का कोर्ट रूम वार्ड क्रमांक 51,52,53,55,56,57,58 ,59,60,63, 67,68,69,73, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अधिकारी वार्ड नंबर 1,2,64,65,66,70,71,72,74,75,76,77,78,79,80,81,82,83,84,85 जीएनडीयू अमृतसर में प्रिंसिपल ऑफिस गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के पास नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे।उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाबा बकाला साहिब में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला साहिब, कोर्ट रूम, पहली मंजिल, एसडीएम कार्यालय में नामांकन जमा होंगे।
नगर पंचायत और नगर परिषद के नामांकन यहां दर्ज होंगे
नगर पंचायत, बाबा बकाला वार्ड नं. 01 से 13 एवं नगर पंचायत, राईया वार्ड नं. 13 को देर रात नामांकन पत्र लिये जायेंगे। इसी तरह सब डिविजनल मजिस्ट्रेट लोपोके.मीटिंग हॉल, नगर पंचायत कार्यालय राजासांसी नगर पंचायत राजा सांसी के वार्ड क्रमांक 01 से 13 तकसब डिविजनल मजिस्ट्रेट अजनाला एसडीएम, अजनाला कोर्ट रूम में नगर पंचायत, अजनाला वार्ड नंबर 05 और 07 और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मजीठा कोर्ट रूम, ग्राउंड फ्लोर, कार्यालय तहसीलदार, मजीठानगर परिषद मजीठा के वार्ड नंबर 4 के लिए नामांकन पत्र प्राप्त होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें