
अमृतसर,10 जनवरी:पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल का शिरोमणि.अकाली दल के प्रधान पद से दिया गया इस्तीफा आज 10 जनवरी को मंजूर हो गया। इसे लेकर चंडीगढ़ में अकाली दल की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता वर्किंग प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने की।.एक मार्च को प्रधान पद के लिए चुनाव होगा। गुलजार सिंह राणिके को मुख्य चुनाव अधिकारी लगाया गया है। अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 20 जनवरी से 20 फरवरी तक मेंबरशिप मुहिम शुरू की.जाएगी। 25 लाख मेंबरशिप का टारगेट रखा गया है। शिरोमणि अकाली दल का गठन 14 दिसंबर 1920 को.हुआ था। इसके बाद से पार्टी के 20 प्रधान बने। हालांकि, प्रकाश सिंह बादल के 1995 में पार्टी की कमान संभालने के बाद वह 2008 तक इस पद पर रहे। उसके बाद सुखबीर.बादल को प्रधान बना दिया गया। 16 नवंबर 2024 को.सुखबीर बादल ने इस्तीफा दे दिया था।अब 30 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है कि बादल परिवार.के बजाय कोई दसरा अकाली दल का प्रधान बन सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर