
अमृतसर,15 जनवरी : नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा है कि डॉग स्टेरलाइजेशन के कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मीटिंग बुला इस कार्य में और तेजी लाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के लोगों को काटने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने 5 अगस्त 2023 में 20 हजार डॉग स्टेरलाइजेशन का ठेका अलाट किया हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत अब तक भारी संख्या में स्टेरलाइजेशन की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 20 हजार डॉग स्टेरलाइजेशन का कॉन्ट्रैक्ट अलाट किया हुआ है, उस कॉन्ट्रैक्ट को समय अवधि के भीतर ही पूरा भी करवाया जाएगा।
स्टेरलाइजेशन का और भी टेंडर लगाया जाएगा
कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में डॉग स्टेरलाइजेशन का और भी टेंडर लगाया जाएगा। जिससे शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर अंकुश भी लगेगा।
शहर में इस वक्त लगभग 40 हजार से अधिक आवारा कुत्ते
शहर में इस वक्त लगभग 40 हजार से अधिक आवारा कुत्ते गली मोहल्लों में दन दना रहे हैं। आए दिन शहर में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं भी हो रही है। डॉग स्टरलाइजेशन होने से कुत्तों की जनसंख्या आगे बढ़ने पर रोक लगती है। इसके साथ साथ कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जाती है। स्टरलाइजेशन होने से डॉग में हार्मोन्स का बढ़ावा ना होने से डॉग में ऑडियल्पन्न की कमी और लोगों को काटने में भी कमी आ जाती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News