
अमृतसर, 26 जनवरी: श्री दरबार साहिब के साथ लगती हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक युवक द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। प्रतिमा के नीचे पड़ा पत्थर से बने संविधान को जलाने का प्रयास भी किया गया। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की लगी बड़ी प्रतिमा पर एस सी समाज द्वारा फूल मलाए अर्पित की जाती है। जिस कारण वहां पर पहले से ही एक सीढ़ी लगी हुई थी। इस युवक द्वारा पहले प्रतिमा के नीचे आग लगाई गई। इसके बाद युवक सीढ़ी के माध्यम से ऊपर चढ़ गया और हथौड़े से प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद एसजीपीसी के कर्मियों ने युवक को पकड़ कर पुलिस थाना कोतवाली के हवाले कर दिया।
मोगा का रहने वाला युवक
पुलिस थाना कोतवाली के प्रभारी हरसनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान आकाश सिंह निवासी धर्मकोट मोगा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बयान दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से वाल्मीकि समाज के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग हॉल बाजार में एकत्रित होने शुरू हो गए। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े इंतजाम कर लिए है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News