46 सदस्यों का बहुमत होने पर होगा मेयर का चुनाव

अमृतसर,26 जनवरी: नगर निगम अमृतसर के नवनियुक्त 85 पार्षद शपथ ग्रहण, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव कल 27 जनवरी को शाम 4:00 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के ऑडिटोरियम में होने जा रहे हैं।

इस सारे कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख आज सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में पहुंचे। तीनों अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुमत हासिल करने वाली पार्टी का बनेगा मेयर
डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज अरुण सेखड़ी पहले शाम 4:00 बजे ऑडिटोरियम में नवनियुक्त 85 पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। नगर निगम हाउस के 85 पार्षद और 6 विधायक सदस्य है।

मेयर चुनाव के बहुमत के लिए 46 सदस्य होंगे। शपथ ग्रहण होने के उपरांत डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग में घोषणा करेंगे जिस पार्टी के पास बहुमत के लिए 46 सदस्य है तो वह अपने-अपने हाथ खड़े करें।
मुख्य मुकाबला AAP और कांग्रेस पार्टी के बीच होगा
इस बार मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होगा। कांग्रेस पार्टी के 40 पार्षद विजय हुए थे। आम आदमी पार्टी के 24 पार्षद विजय हुए थे और बाद में 7 आजाद पार्षदों,2 भाजपा के पार्षदों ने समर्थन दे दिया था। इस तरह से आम आदमी पार्टी के पास इस वक्त 33 पार्षद और 6 विधायक कुल 39 सदस्य हैं। ऐसी भी चर्चा है कि कुछ और भी पार्षद आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आम आदमी पार्टी में 7और पार्षद ज्वाइन कर गए तो आम आदमी पार्टी का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का नाम की घोषणा हो जाएगी। अगर किसी पार्टी के पास 46 सदस्यों का बहुमत ना हुआ तो मेयर चुनाव पोस्टपोन हो जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें