
अमृतसर, 10 फरवरी:आम आदमी पार्टी सुप्रीम अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली में पंजाब के विधायकों से मीटिंग करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग दिल्ली में 11 फरवरी को सुबह 11 बजे कपूरथला भवन में होगी। मीटिंग में चुनाव परिणाम पर मंथन के साथ ही पंजाब को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी। मीटिंग में चुनाव प्रचार में शामिल सारे विधायक और मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायक व मंत्री पूरी तरह से एक्टिव थे। सीएम भगवंत मान खुद प्रचार किया था। वहीं, अब पार्टी के लिए पंजाब काफी अहम हो गया है। क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब ही एक ऐसा सूबा बचा है, जहां पर पार्टी सत्ता में है। जबकि राज्य में चुनाव में अभी दो साल शेष हैं। ऐसे में पार्टी अब कोई गलती करने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में बजट भी आना है। सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में वह सारी चीजों का फीडबैक लेंगे। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के जीते विधायकों से मीटिंग की है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर