
अमृतसर,21 फरवरी: निगम कमीश्नर गुलप्रीत सिहं औलख के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर गर्वनमेंट मैडिकल कॉलेज के सहयोग से नगर निगम और लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम के तहत वल्ला में बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कर्मचारियों और मजदूरों के लिए कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मैडिकल कॉलेज से डा. जसमीत सिहं और डा. एैलिन अब्राहम ने कैंप में मौजूद लोगों को कैंसर के प्रकार, कैंसर के कारण, शुरूआती लक्षण और ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हर साल कैसंर से होती है आठ लाख लोगों की मौत

इस मौके पर डा. जसमीत ने बताया कि भारत में हर साल आठ लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं और लगभग इतने ही लोगों की हर साल कैंसर से मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि शरीर में तंत्रिकाओं असमान्य तौर पर बढ़ने लगे तो वो कैंसर बनती है, जिनके बढ़ने से आस-पास के अंगो को नुकसान पहुँचता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के मुख्य कराण शराब, तंबाकू का सेवन, गलत खान-पान, जंक फूड, शारीरि निष्क्रियता, प्रदूषण हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर के शुरूआती लक्षण जैसे शरीर के किसी अंग में घाव या नासूर जो न भर रहा हो, लंबे समय से शरीर के किसी भी अंग में दर्दरहित गॉंठ या सूजन होना, स्तन में गॉंठ होना या रिसाव होना, मल, मूत्र, उल्टी या थूक में खून आना, आवाज में बदलाव आना, खाना निगलने में दिक्कत होना, बिना कारण वजन घटना, कमजोरी आना या खून की कमी होना, मुँह में घाव, छाले होना या मुँह का रंग बदलना अगर किसी को नजर आते हैं तो तुरंत ही डाक्टर को दिखाना चाहिए और कभी भी लापरवाही नही दिखानी चाहिए। इस अवसर पर रणजीत सिहं, हरप्रीत सिहं, डा. मौनिका सब्बरवाल, शिव कुमार सोनी, गीरिराज सिहं हाडा, अश्वनी कुमार, बनाप्रिया, रमन शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News