
अमृतसर, 15 मार्च: खंडवाला इलाके में मंदिर पर शुक्रवार की आधी रात 12:35 बजे ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। शरारती तत्वों ने ठाकुर द्वारा मंदिर के बाहर किए गए ब्लास्ट से कोई जानी नुकसा नहीं हुआ है। पुलिस ने हमले को छुपाने के लिए रात को ही ग्रीन पर्दा से ढक दिया व सफाई करवा दी। ब्लास्ट से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए। मंदिर के पुजारी मंदिर के अंदर सो रहे थे, धमाका मंदिर के बाहर दीवार पर होने से मंदिर के भीतर सो रहे पुजारी बाल बाल बचे।
दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किया धमाका
पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। वे कुछ देर मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ कोई वस्तु फेंकी। जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। घटना देर रात करीब 12:35 बजे की है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस हमले के पीछे उनका मकसद क्या था। इस हमले से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
मंदिर को निशाना बनाने का पहला मामला
पिछले साल नवंबर से पंजाब के अमृतसर और आसपास के जिलों में हो रहे धमाकों के बीच किसी धार्मिक स्थल या मंदिर को निशाना बनाने का यह पहला मामला है। इससे पहले अमृतसर और पंजाब के अन्य जिलों में जितने भी धमाके हुए, उनमें से ज्यादातर पंजाब पुलिस के थानों और पुलिस चौकियों के पास हुए।
जोरदार धमाके की आवाज आई
ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि रात वह सो रहे थे कि एकाएक जोरदार धमाके की आवाज आई और वह उठ खड़े हुएl उन्होंने बताया कि धमाके से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए।
दोषियों को जल्द ट्रेस किया जा रहा

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ रात 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखे हैं, जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है। जल्द धमाका करने वाले दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। आए दिन पाकिस्तानी एजेंसी हमारे गरीब.परिवार के युवाओं को भड़का कर ऐसे काम करवा रहे हैं।सुलझे मामलों में भी साफ हुआ है कि आईएसआई वीकर सैक्शन को टारगेट कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी के बहकावे में या पैसों की लालच में ऐसा ना करें। इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर