
अमृतसर,15 अप्रैल (राजन गुप्ता): नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य विभागों के टैक्स एम सेवा पोर्टल के माध्यम से एकत्रित होते हैं। पिछले 4 अप्रैल से एम सेवा पोर्टल बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य विभागों का टैक्स रुक गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे पंजाब की नगर निगमो का एम सेवा पोर्टल डाउन चल रहा है। जिस कारण टैक्स एकत्रित नहीं हो रहे हैं। जिस कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है।
डिफॉल्टर पार्टियों की सूची नहीं आ रही
नगर निगम द्वारा अप्रैल महीने में प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान शुरू कर दिया जाता है। इस बार अप्रैल महीने में विभाग द्वारा सीलिंग अभियान अभी तक शुरू नहीं किया गया है क्योंकि एम सेवा पोर्टल बंद होने से डिफॉल्टर पार्टियों की सूची भी नहीं मिल रही है। कुछ डिफाल्टर पार्टिया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए आ रही है किंतु उनका टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है।
वाटर सप्लाई सीवरेज कमर्शियल बिल पोर्टल पिछले 1 वर्ष से बंद
नगर निगम का वाटर सप्लाई सीवरेज कमर्शियल बिल पोर्टल पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में वाटर सप्लाई सीवरेज कमर्शियल बिल जमा न होने से विभाग लक्ष्य से काफी नीचे गिर गया था। इसके अलावा वाटर सप्लाई सीवरेज बिल डिफाल्टर पार्टियों का भी पोर्टल अपलोड नहीं हुआ है। जिससे नगर निगम का वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग आमदनी से काफी पीछे चल रहा है।
पीएमआईडीसी से की गई है शिकायत
नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स का एम सेवा पोर्टल पिछले 12 दिनों से बंद चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पीएमआईडीसी से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि जल्द ही पोर्टल शुरू हो जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर