
अमृतसर, 16 अप्रैलः नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देशानुसार एमटीपी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य मार्ग क्वींस रोड पर बन रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया गया । यह कार्रवाई एटीपी परमिंदर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा व कर्मचारियों द्वारा की गई। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि क्वींस रोड पर एक अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार आ रही थी और इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए एमटीपी विभाग द्वारा विभागीय नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन बिल्डर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते आज एमटीपी विभाग द्वारा इस अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई है। निगम कमिश्नर औलख ने कहा कि बिना नक्शा स्वीकृत कराए शहर में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी अवैध निर्माण होगा, वहां ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर