Breaking News

नगर निगम द्वारा ” फायर सेफ्टी वीक ” के तहत लोगों को किया गया जागरूक: निगम कमिश्नर औलख विशेष तौर पर मौजूद रहे

अमृतसर, 17अप्रैल (राजन): नगर निगम द्वारा ” फायर सेफ्टी वीक ” के तहत आज अल्फा वन शॉपिंग मॉल हयात होटल में  लोगों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख उपस्थित रहे। उन्होंने मॉक ड्रिल का पूरी तरह से निरीक्षण भी किया। उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और फायर मुलाजमो की सराहना भी की। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ हेड क्वार्टर लवप्रीत सिंह, एडीएफओ  अमृतसर दिलबाग सिंह और सब फायर अधिकारियों नेआग लगने की स्थिति में लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है और आग लगने की घटना से बचने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए, इसकी जानकारी दी गई।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है

इस मौके पर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि नगर निगम की ओर से फायर सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है। इस संबंध में आज अल्फा वन शॉपिंग मॉल और होटल हयात  में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया और यह मॉक ड्रिल पूरे सप्ताह जारी रहेगी।

जिसमें शहर के महत्वपूर्ण स्थल जिन में बड़े-बड़े शॉपिंग कंपलेक्स, होटल, स्कूल, कॉलेज में यह मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा आगजनी होने पर इसकी तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड विभाग के फोन नंबर 101, 0183-2541111,0183-255 7366 पर.संपर्क करें।

इस मौके पर फायर ब्रिगेड अधिकारी अरुण सैनी, यशपाल, जगमोहन,जोगिंदर सिंह, साहिल गिल, मनदीप सिंह के अलावा फायर ब्रिगेड के सभी कर्मी व गाड़ियां शामिल थीं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश

नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *