
अमृतसर, 13 मई:अमृतसर में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों में रिशांक शर्मा ने 99.2% के साथ जिले में टॉप किया है। इसके साथ ही 10वीं में गनत कौर ने 99.6% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वो स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट है।रिशांक शर्मा श्री हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मजीठा रोड में नॉन-मेडिकल के स्टूडेंट है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले रिशांक ने 95 पर्सेटाइल के साथ जेईई मेन्स भी पास कर लिया है और अब वह जेईई एडवांस देंगे।
पेपर के दिनों में फोकस्ड सेल्फ-स्टडी की और सोशल मीडिया से दूरी बनाई
रिशांक ने बताया कि उन्होंने पेपर के दिनों में फोकस्ड
सेल्फ-स्टडी की और सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी। अब वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रिसर्च करना चाहते हैं। वहीं स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कॉमर्स की स्टूडेंट जसप्रीत कौर ने श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी की स्टूडेंट मनसीरत कौर के साथ मिलकर 98.6% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तैयारी के दौरान एक सख्त टाइम टेबल का किया पालन
मनसीरत कौर ने कहा कि मैंने पूरी लगन से काम किया और अपनी तैयारी के दौरान एक सख्त टाइम टेबल का पालन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स के अटूट समर्थन को दिया । लॉरेंस रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के स्टूडेंट शशांक अरोड़ा ने 98.4% अंक प्राप्त कर अमृतसर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कृष्ण गुप्ता ने 98.2 % अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में सीनियर ने स्टडी II की स्टूडेंट सचलीन कौर ने अर्थशास्त्र और पेंटिंग में 100 अंकों के साथ 98 अंक प्राप्त किए।
अमृतसर में 10वीं के नतीजे

वहीं सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में जिला
टॉपर बनकर उभरी स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट गनत कौर ने 99.6% अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि स्कूल के साथी रबाब ग्रोवर और दिव्येश सिंह ने 99.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर स्प्रिंगडेल की रूहानी कौर भाटिया, डीएवी इंटरनेशनल स्कूल के अश्वत मेहरा और हिया गोगिया 99.2% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि डीएवी इंटरनेशनल स्कूल की निहारिका खन्ना और एकांतिका 99% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News