
अमृतसर, 13 मई (राजन): मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गाँव भंगाली कलां, मराड़ी कलां, थेरेवाल, तलवंडी घुमन व जयंतीपुर गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों पर पूर्व सांसद श्वेत मलिक और भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने पीड़ित परिवारों के साथ सांत्वना व गहरे दुःख का इजहार करते हुए कहा कि यह पंजाब की भगवंत मान सरकार के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशे के विरुद्ध” के दावों की पोल खोलती हुई मूंह बोलती तस्वीर है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 21लोगों के जान जा चुकी है और 6 लोग केवल सिंह वासी गाँव मराड़ी कलां, गुलज़ार सिंह वासी गाँव मराड़ी कलां, तरसेम सिंह वासी गाँव भंगाली कलां, इकबाल सिंह वासी गाँव भंगाली कलां, रमन शर्मा वासी गाँव थेरेवाल अभी भी गंभीर अवस्था में गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन है।

उपचाराधीन लोगों से मिलकर जहां उनका हालचाल पूछा
हरविंदर सिंह संधू व पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन लोगों से मिलकर जहां उनका हालचाल पूछा, वहीं इस घटना की विस्तृत जानकारी भी हासिल की और पीड़ितों को भाजपा की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर अर्जुन मलिक भी उनके साथ थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर