
अमृतसर,22 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है।आज फिर अमृतसर में कोरोनावायरस ने ब्लास्ट किया है। आज 209 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 134 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 75 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज जिले में 4 कोरोनावायरस संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है। इनमें पिंदर कौर (40)निवासी न्यू अमृतसर की कर्म सिंह मेमोरियल अस्पताल में , पूनम (25) निवासी जंडियाला की गुरु नानक देव अस्पताल में, राजेंद्र पुरी(68) निवासी सुंदरनगर की ईएमसी अस्पताल में तथा जवाहर लाल कपूर (80)निवासी किशन कोट इस्लामाबाद की मृत्यु ईएमसी अस्पताल में हुई है।

आज 3636 लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन डोज



आज 3636 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 74110 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। इसमें 45584 डोज हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा चुकी है। अब तक 28526 प्राइवेट लोगों द्वारा भी वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News