Breaking News

हेरिटेज स्ट्रीट में एलईडी स्क्रीन से विज्ञापन लगाने वाली कंपनी ने निगम को16.97 लाख का किया भुगतान

अमृतसर, 22मार्च (राजन): हेरिटेज स्ट्रीट में 5 एलईडी स्क्रीन से विज्ञापन लगाने वाली एन एस पब्लीसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी ने आज नगर निगम को 16.97 लाख रुपयों का भुगतान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के विज्ञापन विभाग के सेक्रेटरी सुशांत भाटिया द्वारा शनिवार को अपनी टीम के साथ हेरिटेज स्ट्रीट का दौरा कर विज्ञापन की इन एलईडी स्क्रीनो की जांच की थी और पाया गया कि इन स्क्रीन की बिजली का बड़ा कनेक्शन सारागढ़ी पार्किंग स्टैंड के भीतर है। सुशांत भाटिया  द्वारा इस विज्ञापन कंपनी के अधिकारियों को फोन पर चेतावनी दी थी कि अगर सोमवार तक कंपनी द्वारा निगम का बनता टैक्स जमा ना करवाया गया तो इन स्क्रीनो के कनेक्शन काट कर इनको बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर द्वारा इसी वर्ष  18 फरवरी को कंपनी को पत्र भी जारी किया था कि जल्द निगम का बनता टैक्स अदा किया जाए। कंपनी द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट में 5 एलईडी स्क्रीन लगाई हुई है। इनमें  सारागढ़ी गुरुद्वारा के सामने100ft ×29ft =2900sq ft, रंजीत सिंह चौक साइड मे 2 स्क्रीन 24ft ×24ft =1152sq ft, अंबेडकर राउंड अबाउट साईट30ft ×30ft =900sq ft तथा टैक्सी स्टैंड पर 12ft ×16ft =192sq ft लगी है। एनएस पब्लिसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ द्वारा निगम कमिश्नर को पत्र जारी कर कहां गया कि पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते आउटडोर विज्ञापन पॉलिसी के तहत 6 महीनों की टैक्स में छूट दी हुई है। जिसके चलते इस वित्त वर्ष का नगर निगम का बनता टैक्स 16 लाख, 57 हजार,52 सौ रुपया आज अदा कर दिया गया है।
टैक्स पूरी पारदर्शिता से लिया जाएगा : सुशांत भाटिया
विज्ञापन विभाग के सेक्रेटरी सुशांत भाटिया ने कहा कि कंपनी द्वारा 16.97लाख रूपये टैक्स अदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि  विज्ञापन कंपनियों से निगम का बनता टैक्स पूरी पारदर्शिता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में कंपनी द्वारा कितना कितना टैक्स अदा किया गया है और नियम के अनुसार  नगर निगम का  कितना टैक्स बनता है,उसकी भी जांच की जाएगी

 

About amritsar news

Check Also

एमटीपी विभाग ने तीन बिल्डिंगों पर की कार्रवाई

अमृतसर,23 अक्टूबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देशों पर एमटीपी विभाग ने बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *