आम आदमी पार्टी की लोक हितेषी नीतियों से मिल रहा भरपूर समर्थन

अमृतसर,25 जुलाई (राजन): अमृतसर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती नौशहरा खुर्द की पंचायत पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी थी। अब नौशहरा कलां की पंचायत ने भी आम आदमी पार्टी की लोक हितेषी नीतियों को लेकर जनहित और ईमानदार राजनीति में अपनी आस्था जताते हुए “आप ” ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से इंचार्ज कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा नौशहरा कलां की पूरी पंचायत का नवदीप सिंह के निवास पर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि वह हमेशा से ही नॉर्थ हलके में आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर काम करते रहे हैं और सरकार की जनहितैषी नीतियों और उपलब्धियों को घर-घर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। जिस पर आम आदमी पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई तनबीर सिंह गिल जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिनकी प्रेरणा से अमृतसर नॉर्थ में हम और भी मजबूत हुए हैं।
सभी पंचायतो को शहर की तरह पूरी तरह से विकासशील बनाया जाएगा

करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नॉर्थ विधानसभा की सभी पंचायते और वार्डो के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ विधानसभा की सभी पंचायतो को शहर की तरह पूरी तरह से विकासशील बनाया जाएगा। नौशहरा कलां की सरपंच सिमरनजीत कौर ने कहा कि अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज कर्मजीत सिंह रिंटू की कार्यशाली को लेकर नौशहरा कलां की समूह पंचायत ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इस अवसर पर बुध सिंह , नवदीप सिंह , भूपिंदर सिंह , केवल किशन , अवतार सिंह , चेयरमैन करम सिंह , मास्टर सेवा सिंह , पूर्व सदस्य गुरदीप सिंह और अर्जन सिंह सहित सभी गणमान्य व्यक्ति आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, जिनका करमजीत सिंह रिंटू की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें