
अमृतसर,8 अक्टूबर : थाना रामबाग की पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर कटरा बगिया इलाके में एक दुकान पर छापा मारा। यह दुकान कस्तूरी लाल नामक व्यक्ति की है, जो अपनी किराना दुकान में अवैध रूप से पटाखे बेच रहा था। पुलिस ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। मौके से दुकान के मालिक कस्तूरी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमनदीप कौर द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी के पास पटाखे बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस बोली- आगे भी सख्त एक्शन होगा
पुलिस का कहना है कि दीपावली के समय बाजारों में अवैध पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक होती है । इसी को देखते हुए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें