
अमृतसर, 27 अक्टूबर (राजन गुप्ता): पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण भगतावाला कूड़े के डंप के बीचों-बीच और बाहर सभी रास्ते टूट गए थे। जिस कारण डंप के बीच कूड़ा फेंकने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही थी। नगर निगम द्वारा शहर से कूड़ा एकत्रित करके शहर के कूड़े के कलेक्शन प्वाइंट वेरका, रंजीत एवेन्यू और झब्बाल रोड पर फेंका जा रहा था। इसी बीच निगम द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप के बाहर और अंदर रास्ते पक्के तौर पर बनवाने का कार्य जारी रखा । इन रास्तों को बनवाने के लिए लगभग एक महीने का समय लग गया। अब एक महीने बाद शहर का कूड़ा करकट भगतावाला डंप में जाना शुरू हो गया है।

झब्बाल रोड पर लगे कूड़े के अंबार
पिछले एक महीने में सबसे अधिक कूड़ा झब्बाल रोड के कूड़े के कलेक्शन प्वाइंट पर एकत्रित हो गया। झब्बाल रोड पर कूड़े के अंबार लग गए हैं। झब्बाल रोड पर इस वक्त लगभग 80 हजार टन कूड़ा एकत्रित हो चुका है। जिससे इस सड़क पर गुजरने वालो और आसपास की आबादियों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों में से गुजरना पड़ा है।
झब्बाल रोड से सारा कूड़ा उठवा दिया जाएगा

अमृतसर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि बरसात के कारण भगतावाला कूड़े के डंप के रास्ते टूट जाने के कारण समस्या आई थी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, निगम एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और निगम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि अब डंप के अंदर और बाहर सभी रास्ते तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब कूड़ा उठाने वाले टिप्पर और ट्रैक्टर ट्रालियो भगतावाला डंप में जानी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि अब झब्बाल रोड के साथ कूड़ा नहीं फेंका जाएगा। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि झब्बाल रोड से सारा कूड़ा उठवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने के बाद झब्बाल रोड पर कूड़ा नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर ग्रीन बेल्ट बनवा दी जाएगी।
आने वाले डेढ़ महीने में शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी

नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि कंपनी द्वारा बीच में ही सफाई का कार्य बंद करने के कारण शहर की सफाई को लेकर समस्या आई थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा प्राइवेट ट्रैक्टर ट्रॉलियो और अपनी मशीनरी से लगातार कार्य करके सफाई व्यवस्था करवाई गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई) के लिए नई कंपनी को ठेका अलाट कर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा कार्य शुरू कर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कंपनी द्वारा गाड़ियां तैयार करवाने आर्डर जारी कर दिए हुए हैं। निगम कमिश्नर शेरगिल ने कहा कि 20 नवंबर तक 100 से अधिक गाड़ियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सड़कों पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सभी गाड़ियां औरअन्य मशीनरी भी सड़कों पर उतर जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ महीने में शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News