
अमृतसर,9 नवम्बर(राजन):नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बन चुकी सड़के जिन में मजीठा रोड, ट्रिलियम रोड, भगत कबीर मार्ग फतेहगढ़ चूरियां रोड और अन्य सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बन चुकी सड़कों की जांच भी की गई। निगम कमिश्नर शेरगिल ने जांच के दौरान बन चुकी सड़कों की क्वालिटी को ठीक पाया गया। मौके पर ही निगम कमिश्नर द्वारा ठेला, रेहड़ी चालकों और खोखे वालों को निर्देश दिए कि वे सड़कों पर कचरा न फैलाएं और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कचरा फैलाने वालों निगम अधिकारी द्वारा चालान काटे जाएंगे।

कमिश्नर शेरगिल ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ नगर निगम अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और यातायात के लिए सुगम बनाए रखना जनता और प्रशासन दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एस.ई. संदीप सिंह और एम.ओ.एच. डॉ. योगेश अरोड़ा व अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News