
अमृतसर, 27 दिसंबर(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता आज वार्ड नंबर 54 गली दाई वाली में आंखों की देखभाल के लिए आयोजित कैंप में विशेष तौर पर पहुंचे। विधायक डॉ गुप्ता ने कैंप के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आंखों की देखभाल के लिए यह एक महत्वपूर्ण कैंप है। उन्होंने कहा कि ” दृष्टि है तो सृष्टि है”। उन्होंने कहा कि कैंप में लगभग 150 लोगों की आंखों की चेकिंग की गई। जिन लोगों को एनको की जरूरत थी, उनको एनके मुहैया करवाई गई है। इसके साथ-साथ आई ड्रॉप भी लोगों में वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में लोगों की आंखों की जांच के दौरान जो लोग सफेद और काला मोतिया से पीड़ित है, उनका आने वाले दिनों में इलाज भी करवाया जाएगा।

आयोजक आंखों की देखभाल के के साथ-साथ मेडिकल कैंप भी लगवाए
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि आयोजक आंखों की देखभाल के के साथ-साथ मेडिकल कैंप भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कैंप लगवाने के लिए वह सभी तरह की मदद करेंगे। मेडिकल कैंपों में सिविल अस्पताल क्वालिफाइड डॉक्टर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से कहा कि अगर इस क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक की जरूरत है, तो आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक में मरीजों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर तरह के कदम उठा रही है। इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने कैंप का आयोजन करने वाले राजन बब्बर और उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक डॉ अजय गुप्ता को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक इंचार्ज ऋषि कपूर, रिकी चौहान, पंकज कुमार, सुदेश कुमार और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News