
अमृतसर,27 दिसंबर:पंजाब में घने कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही डिस्टर्ब हो गई है। अमृतसर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट लौटाईं, एक उड़ान नहीं भर सकी।अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह दिल्ली से आई यात्रियों से भरी फ्लाइट हवा में ही चक्कर काटती रही। उसे लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। इसके बाद फ्लाइट दिल्ली वाला लौट गई।
इसके अलावा मुंबई से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की उड़ान को भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने घनी धुंध के चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद विमान को जयपुर की ओर भेज दिया गया।
रात करीब 1 बजे दुबई से अमृतसर आने वाली एयर
इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX – 192 को घनी धुंध के चलते दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। शनिवार सुबह 4:20 बजे अमृतसर से दोहा रवाना होने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट भी उड़ान नहीं भर सकी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News