
अमृतसर,9 जनवरी: जंडियाला गुरु में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई है । इसमें कुछ दिन पहले हुई ज्वेलरी शॉप फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें मुख्य आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से हथियार आदि बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी पर पहले ही स्नैचिंग आदि के मामले दर्ज हैं।
एससपी सोहेल मीर ने बताया कि 5 जनवरी को जंडियाला गुरु के वाल्मीकि चौक स्थित ज्वैलरी शॉप पर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में आरोपी की तलाश थी। इस घटना के की जांच कई और तथ्य सामने आए हैं। घायल बदमाश ने अपने साथी के साथ फायरिंग की थी लेकिन यह घटना लेनदेन के विवाद में करवाई गई थी।

5 जनवरी को की थी वारदात
बता दे पांच जनवरी को दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे। दोनों ने दुकान के बाहर गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में दुकान का शीशा टूट गया, हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत एफआईआर नंबर 7, बीएनएस की धारा 109 (हत्या के प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कई टीमें गठित कीं
पुलिस ने कई टीमें गठित कीं, जिनमें डीएसपी
डिटेक्टिव, डीएसपी जंडियाला, एसएचओ जंडियाला और सीआई स्टाफ शामिल थे। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दो आरोपियों काविश और महिर वीर निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने वारदात से पहले रेकी करने की बात कबूल की थी।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने फायरिंग से जुड़े कई सुराग दिए थे। निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा भी बरामद कर ली गई। पूछताछ के दौरान ही सामने आया कि फायरिंग करने वाले आरोपी आकाश देशपाल और विशाल दीप का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी।
नाकाबंदी के दौरान मुठभेड़
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आज जंडियाला गुरु इलाके में नाकाबंदी की। संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी भागने लगे और गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में आकाश देशपाल के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।.पुलिस ने मौके से 315 बोर और .32 बोर के दो पिस्तौल बरामद किए हैं।
लेनदेन में कराई गई थी वरादात
जांच में यह भी सामने आया है कि यह वारदात पैसों के
लेन-देन को लेकर कराई गई थी और इसमें विदेश में बैठे एक व्यक्ति की भूमिका भी सामने आई है। आकाश देशपाल के खिलाफ पहले से ही स्नैचिंग और हथियारों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News