
अमृतसर, 27 जनवरी:अमृतसर में फताहपुर सेंट्रल
जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। यहां जेल में बंद कैदियों और हवालातियों के कब्जे से आठ मोबाइल और सात सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।नामजद आरोपियों की पहचान मुस्तफाबाद निवासी प्रभदीप सिंह उर्फ पक्को, झब्बाल रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू निवासी परमपाल सिंह, करतापुर के दयालपुर निवासी गौतम सिंह, तरनतारन निवासी युवराज सिंह उर्फ युवी, लोपोके निवासी अमृतपाल सिंह और घरिंडा निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ बाउ के रूप में हुई है।
जेल प्रशासन को जानकारी मिली थी कि कुछ आरोपी
जेल की बैरकों में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी आधार पर जेल के सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न बैरकों में छापेमारी की। तलाशी के दौरान इन आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल और सात सिम कार्ड बरामद किए गए।
जेल में बंद इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना
इस्लामाबाद में केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करही है कि कहीं जेल में बंद आरोपी, बाहर के अपराधियों के संपर्क में तो नहीं थे
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News