
अमृतसर,28 जनवरी(राजन):चुनाव आयोग के निर्देश और डिप्टी कमिश्नर के आदेश के अनुसार, अमृतसर साउथ हलके के SIR के तहत एक ज़रूरी मीटिंग इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर-कम-एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। 2003 और 2025 की वोटर लिस्ट की मैपिंग का परसेंटेज जितना हो सके पूरा करने के लिए 019 अमृतसर साउथ के सभी सेक्टर सुपरवाइजर और बी एल ओ की मीटिंग म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ऑफिस रणजीत एवेन्यू में हुई।
इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि अमृतसर साउथ हलके की मैपिंग का परसेंटेज 60% तक पहुंच गया है। इसलिए, ज़्यादा से ज़्यादा रिकंसिलिएशन किया जाए और इसमें और प्रोग्रेस की जाए और कम से कम 70% मैपिंग पूरी की जाए। इस काम को करने के लिए SOP के तहत निर्देश शेयर किए गए और ट्रेनिंग भी दी गई ताकि यह काम जल्द से जल्द किया जा सके। अगर इस बारे में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो चुनाव क्षेत्र के बी एल ओ ऑफिस इलेक्शन सेल रूम नंबर 105 में आकर कोऑर्डिनेट कर सकते हैं।

इस मौके पर इलेक्शन इंचार्ज संजीव कालिया ने सभी बी एल ओ को बताया कि वोटर लिस्ट, DSE और क्रिस्टल के मिलान के काम के अलावा, नॉन-ह्यूमन, स्मॉल, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का भी निपटारा किया जाए। इस मौके पर इलेक्शन कानूनगो राजविंदर सिंह बल ने सभी का धन्यवाद किया और सभी सेक्टर सुपरवाइजर और बी एल ओ के साथ जरूरी निर्देश शेयर किए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News