अमृतसर,12 अप्रैल (राजन ): कोरोना वैक्सीन डोज लेने वालों मे बढ़ोतरी हो रही है। आज दोपहर 4:00 बजे तक 8888 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन डोज ले ली गई। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी जसपाल पुरी, जोगिंदर सिंह, परमजीत सिंह द्वारा भी वैक्सीन डोज ली गई। अब तक 181635 लोगों द्वारा वैक्सीन की डोज ले ली गई है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …