अमृतसर,13 मई(राजन): नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी तरक्की पाकर पीसीएस से आईएएस का कैडर मिलने पर आज मेयर करमजीत सिंह रिंटू, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, सीवरेज वाटर सप्लाई सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अरुण पप्पल, पार्षद विकास सोनी, परमजीत सिंह चोपड़ा, सर्वजीत सिंह लाटी, गुरुदेव दारा, सुनील कॉन्टी ने आज बधाइयां देते हुए मुंह मीठा करवाया। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि संदीप रिशी बखूबी से नगर निगम में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बतौर आईएएस अभी संदीप रिशी जी ने लंबी सेवाएं निभानी है।
Check Also
नगर निगम ने 2 कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स किया एकत्रित: वाटर सप्लाई के अवैध कनेक्शन किए रेगुलर
कैंप में निगम अधिकारी टैक्स एकत्रित करते हुए। अमृतसर,1 जुलाई (राजन): नगर निगम द्वारा 2 …