Breaking News

‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के तहत पंजाब को हरित बनाया जाएगा : सोनी

कटरा करम सिंह में नई सड़क में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन


अमृतसर, 14 जून (राजन):ओपी सोनी ने पंजाब को प्रदूषण मुक्त बनाने का आह्वान किया और सभी संबंधित विभागों के बीच एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समन्वय स्थापित किया गया है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिशन के पहले चरण की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर 115 करोड़ रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए हाल ही में शुरू किए गए ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ की शुरुआत की है।  दूसरे चरण पर अधिक ध्यान केंद्रित करने वाले इन उप-मिशनों में सुरक्षित भोजन, स्वच्छ पानी, हरा पंजाब, सड़क सुरक्षा, पोषण, अपशिष्ट प्रबंधन, खेल पंजाब, भूमि सुरक्षा, स्वच्छ हवा और निवारक स्वास्थ्य शामिल हैं।

ओम प्रकाश सोनी ने आज वार्ड न. 61 के अंतर्गत कटरा करम सिंह क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लागत से नई सड़क में ट्यूबवेल  का लोकार्पण करते हुए कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत प्रदेश को हरित बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के अब शुरू होने से इस आसपास के क्षेत्रों में आ रही पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद पति गुरदेव सिंह दारा, कला वाही, गोरी शंकर, मास्टर मस्त राम, बॉबी कुमार, नगर निगम के एक्सईएन अश्विनी शर्मा, जेई रमेश कुमार  व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

उन्होंने गुरु साहिब के महान दर्शन ‘पवन गुरु, पानी पिता, माता धरती महत’ को याद करते हुए कहा प्रकृति और मानवता के बीच अंतर्संबंधों की ओर इशारा किया और कहा कि गुरु साहिब के दर्शन की भावना को बनाए रखने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को घातक बीमारियों से बचाया जा सके। पर्यावरण प्रदूषण के कारण फैलता है।  मंत्री सोनी ने सभी से प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि सरकार ने अजनाला में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए 6.25 करोड़ रुपये, घरेलू जल शोधन के लिए 4.85 करोड़ रुपये की लागत से उपलब्ध कराया है। अमृतसर में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट  का निर्माण 32.23 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम के एस्टेट विभाग ने शीत लहर में फुटपाथों पर रह रहे बेघरे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया

गरीब लोगों को फुटपाथो से रैन बसेरा तक ले जाते हुए एस्टेट विभाग के अधिकारी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *