Breaking News

गुरु नगरी में कोरोना के मामले कम आने लगे हैं, आज 64 लोग कोरोना पॉजिटिव,7 की मृत्यु

अमृतसर,13 जून (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना पॉजिटिव के मामले कम आने लगे हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 64 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 41 लोग कम्युनिटी से तथा 23 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त कोरोना के1688 एक्टिव केस हैं। जिनमें अधिकांश घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
 7 कोरोना रोगियों की  मृत्यु
आज जिले में  7  कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। जिसमें मदन लाल शर्मा (74)निवासी रंजीतपुरा,दर्शन कुमार (81)निवासी रानी का बाग, सुरेंद्र कौर(62) निवासी चाटीविंड, रविंदर कौर(51) शहीद भगत सिंह कॉलोनी, शांति देवी(71) निवासी इस्लामाबाद,रमेश कुमार(55)निवासी इंदिरा कॉलोनी, हरभजन सिंह (63)निवासी जाला पुरा है।
कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
3999 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन डोज


जिले में आज 3999 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 435478 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी हैं।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *