सोमवार को आए 30 कोरोना संक्रमित मरीज, 1 की हुई मौत
अमृतसर, 10 अगस्त (राजन): अमृतसर में सोमवार को 30 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि 1 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 16 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 14 कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 2406 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 1891 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 418 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना के चलते 97 लोगों की मौत हो चुकी है।