Breaking News

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब हुए नतमस्तक

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री को सूचना केन्द्र में सम्मानित करते हुए शिरोमिण कमेटी सदस्य।

अमृतसर, 12 अगस्त (राजन): हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए, जहाँ उन्होने कुछ समय ईलाही गुरबाणी का कीर्तन सुना। वह यहाँ गुरूद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिह जी में परिवार द्वारा आरंभ करवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग मौके पहुंचे थे। चौटाला के साथ उनकी पत्नी मेघना चौटाला और भाई दिग विजय सिंह चौटाला भी उपस्थित थे।
दुष्यंत चौटाला ने श्री दरबार साहिब के सूचना केन्द्र में बातचीत करते हुए कहा कि सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब समूह मानवता के लिए आस्था का केन्द्र है। यहाँ अरदास करके सुखद अनुभव होता है। उन्होने कहा कि हमारे परिवार ने इस पावन अस्थान में श्रद्धा के साथ श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए थे और उन्होने मानवता की सुख-शांति के लिए अरदास करवाई है। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के अंतरिग सदस्य जगसीर सिंह कायमपुर, अमरजीत सिंह भलाईपुर, बलदेव सिंह कायमपुर, अतिरिक्त मैनेजर राजिंदर सिंह रूबी ने दुष्यंत चौटाला और उनके परिवारिक सदस्यों को सम्मानित किया।
इस दौरान हरियाणा के उप मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा गुरूद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी में आरंभ करवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग पश्चात सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन किया और पावन हुकमनामा श्री अकाल तख्त साहिब जी के एडिशनल हैड ग्रंथी भाई मलकीत सिंह ने श्रवन करवाया।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री व उनके परिवार द्वारा गुरूद्वारा साहिब में करवाए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग मौके चोटाला परिवार व और प्रमुख शख्शीयतें।

About amritsar news

Check Also

अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव : गुरु नगरी में निकाला जा रहा नगर कीर्तन, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

अमृतसर,18 अक्टूबर: गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश गुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *