
अमृतसर, 12 अगस्त (राजन): हलका उत्तरी में प्रतिदिन हो रही आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ मीटिंगों में लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज इसी श्रृंखला के के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में हुई मीटिंग दौरान युवा नेता नछ्तर सिंह बड़ी संख्या में अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर उनका पार्टी में स्वागत माझा जोन के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह धालीवाल और हलका उत्तरी से सीनियर नेता मनीश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मनीश अग्रवाल ने कहा कि युवा नेता नछत्तर सिंह को पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ सीनियर नेता सुमित सिंघनिया, रिशी अग्रवाल, जी.एस. माहल, रोमी, अनिल महाजन, रोकी अम्बरसरिया, बी.एच. रंधावा, जोबन आदि उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News