जिले में बांटे जाएंगे 13741 स्मार्टफोन
अमृतसर, 12 अगस्त (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा किए गए चुनावी वायदे मुताबिक विद्यार्थियों को स्मार्ट फोनों की गुरू नगरी में बांट करनी शुरू कर दी गई है। माल रोड स्कूल में करवाए गए संक्षिप्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने मोबाइल फ़ोन प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते कहा कि कोविड-19 संकट के बावजूद उनके नेतृत्व में सरकार बच्चों को आन-लाईन पढ़ाई के लिए मोबाइल फ़ोन बाँट रही है। उन्होने बताया कि अमृतसर जिले में 12वीं कक्षा में पढ़ते सभी बच्चे, जिनकी संख्या 13741 है, को मोबाइल फ़ोन दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि इसमें 7096 लड़के और 6645 लड़कियां शामिल हैं। उन्होने कहा कि यह मोबाइल फ़ोन सभी स्कूलों में बाँटे जाएंगे, जिससे कोरोना कारण स्कूलों की तरफ से करवाई जा रही आन-लाईन पढ़ाई का लाभ यह बच्चे भी ले सकें। सोनी ने बताया कि पंजाब भर में 1 लाख 73 हज़ार 823 स्मार्टफ़ोन दिए जा रहे हैं, जिन पर पंजाब सरकार करीब 92 करोड़ रुपए ख़र्च कर रही है।
उन्होने बताया कि यह फोन बच्चों की ज़रूरत को ध्यान में रखकर तैयार करवाए गए हैं, जिससे यह केवल मन प्रचावे तक सीमित न होकर बच्चों के लिए आन-लाईन पढ़ाई का विशेष साधन बनें। उन्होने बताया कि इसमें पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी स्कीमों बारे भी जानकारी शामिल की गई है, जिससे बच्चे जरूरतमंद लोगों की सहायता भी कर सकें। सोनी ने बताया कि 2जी.बी. रैम के इस मोबाइल फ़ोन में युवा रोज़गार प्राप्ति संबंधी सहायता, कारोबार शुरू करने, भर्ती संबंधी सहायता भी ले सकेंगे। इसके इलावा वित्तीय लेन-देन मौके डिजिटल पेमेंट करने की भी आप्शन इन फोनों में दी गई है। सोनी ने बताया कि 5.45 इंच का डिस्पले, 1.5 प्रोसेसर, 3000 एम.एच. बैटरी, दोनों तरफ़ कैमरे, अंडरायड 9.0, 16 जी.बी. रोम जो कि 128 जी.बी. तक बढ़ सकती है, मोबाइल फोन का हिस्सा हैं। उन्होने शिक्षा विभाग को अच्छे नतीजे देने पर बड़ी संख्या में बच्चों के स्कूलों में दाख़िले करने के लिए भी बधाई दी। इस अवसर पर सोनी द्वारा शहरवासियों को जन्माष्टमी और अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस की बधाई भी दी।
ज़िला शिक्षा अधिकारी सतिन्दरबीर सिंह ने बच्चों की सुविधा के लिए की इस पहल पर पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। आज रस्मी तौर पर मजीठा स्कूल के 15 बच्चों, जिनमें 9 लड़कियाँ और 6 लड़के शामिल हैं, को मोबाइल फ़ोन की बाँट की गई। इस मौके अन्यों के अतिरिक्त कैबिनेट रैक राज कुमार वेरका और इन्दरबीर सिंह वालिया, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, विधायक सुनील दत्ती, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, विधायक सुखविन्दर सिंह डैनी, डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खहरा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमाशूं अग्रवाल, शहरी कांग्रेस प्रधान जतिन्दर सोनिया, देहाती प्रधान भगवंतपाल सिंह सच्चर, पार्षद विकास सोनी, एस.डी.एम. विकास हीरा, मैंबर पंजाब यूथ विकास बोर्ड डा. आँचल अरोड़ा, अदित्या दत्ती, हरजिन्दर सिंह चेयरमैन, जसविन्दर सिंह व अन्य उपस्थित थे।