Breaking News

मेयर व कमिश्नर द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु शिकायत केन्द्र स्थापित करने की घोषणा

टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर दर्ज की जा सकेगी शिकायतें

मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू तथा निगम कमिश्नर कोमल मित्तल।

अमृतसर, 13 अगस्त (राजन गुप्ता) मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल ने संयुक्त रूप में कहा कि नगर निगम अमृतसर शहरवासियों को अति आधुनिक सफाई व्यवस्था प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोगों की आम तौर पर समय पर कूड़े की लिफ्टिंग ना होने संबंधी शिकायतें बनी रती है। इस लिए काम की गंभीरता को मुख्य रखते हुए इस काम में पारदर्शिता लाने खातिर म्यूंसीपल सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट अधीन नगर निगम अमृतसर के रंजीत एवीन्यू कार्यालय में कमरा नंबर 106 में एक शिकायत केन्द्र स्थापित किया गया है जिसें लोगों द्वारा कचरे की लिफ्टिंग संबंधी हर तरह की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-121-4662 पर दर्ज करवाई जा सकती है। जो शिकायतें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दर्ज होंगी उनका समाधान उसी दिन कर दिया जाएगा और निर्धारित समय के उपरांत दर्ज होने वाली शिकायतों का समाधान अगले दिन सुबह 10 बजे तक हर हालत में कर दिया जाएगा।
मेयर ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी दौरान नगर निगम का सेहत विभाग पूरी तरह से एक्टिव है और सफाई सैनिकों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किए गए हैं। शहर में वैसे तो इस समय कचरे की लिफ्टिंग प्रतिदिन हो रही है परंतु फिर भी अगर किसी शहरवासी को इस संबंधी कोई शिकायत है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है, जिसको हल करवाने के लिए नगर निगम हर समय वचनबद्ध है।

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *