अफीम, शराब व अन्य नशों का आदी था मरीज
अमृतसर 17 अगस्त (राजन) गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। भिखीविंडतरनतारन निवासी 46 वर्षीय सरवन सिंह पहले गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल था, कोरोना संक्रमित होने के साथ सास व खांसी की तकलीफ होने पर इसे 15 अगस्त को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
अफीम, शराब अन्य नशों का आदी था :डॉ रमन शर्मा
गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ रमन शर्मा ने कहा कि सरवन सिंह कोरोना पोस्टिंव होने पर 15 अगस्त को अस्पताल में दाखिल हुआ था। इसे अस्पताल की कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया था। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले इसे रात्रि को नींद ना आने पर जांच में पता चला कि सरवन सिंह अफीम, शराब व अन्य नशों का आदी था। उस रात्रि को इसकी मनोविज्ञानिक काउंसलिंग करवाई गई थी। आज सुबह लगभग 7.30बजे बाथरूम में आया और बाथरूम की शीशे की खिड़की तोड़कर बालकोनी में जाकर ऊपर से छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलने पर इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। गंभीर हेड इंजरी होने के कारण कुछ ही मिनटों के बाद इसकी मृत्यु हो गई। इस सबंधी पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। डॉ रमेश शर्मा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने कमेटी व उच्चाधिकारियों से संपर्क करने के बाद निर्णय लिया गया है कि समूह शीशे की खिड़कियो के बाहर लोहे की ग्रिल लगाई जा रही हैं तथा सिक्योरिटी स्टाफ में भी बढ़ोतरी की जा रही है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …