-
अगस्त से 21 अगस्त तक एक्साईज एक्ट तहत 374 मामले दर्ज, 149 आरोपी गिरफ्तार
-
अवैध शराब, अंग्रेजी शराब, लाहन, चालू भट्ठियां व सिपिरट बरामद
अमृतसर, 21 अगस्त (राजन): डायरेक्टर जनरल पुलिस, पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा पंजाब में नशों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाकर नशों के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं। इन हिदायतों को गंभीरता से लेते हुए आई.पी.एस. एस.एस.पी. अमृतसर देहाती ध्रुव दाहिया द्वारा नशों खिलाफ चलाई गई मुहिम को ओर तेज करते हुए अलग-अलग थानों में रेड पार्टियां बनाकर ज्यादा से ज्यादा रेड करने के लिए कहा गया है और मुहिम को और कामयाब करने के लिए ड्रोन के जरिए भी ईलाकों में निगरानी कारवाई जा रही है। इस माह 1 अगस्त से 20 अगस्त तक देहाती पुलिस की तरफ से अलग-अलग थानों में अवैध शराब/ अल्कोहल का धंधा करने वालों के खिलाफ एक्साईज एक्ट अधीन 364 मामले दर्ज कर 144 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके कब्जे से 4705.25 लीटर अवैध शराब, 6.75 लीटर अंग्रेजी शराब, 15930 किलोग्राम लाहन, 14 चालू भट्ठियां और 344.25 लीटर सिपिरट बरामद की गई है।
इसके इलावा एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया द्वारा नशों खिलाफ चलाई गई मुहिम को कामयाब करने और अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अमृतसर देहाती के अलग-अलग स्थानों पर कोरडन एैंड सर्च आप्रेशन (सी.ए.एस.ओ) चलाने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन हुकमों की पालना करते हुए आज जिला अमृतसर देहाती में कोरडन एैंड सर्च आप्रेशन चलाया गया। एस.एस.पी. अमृतसर देहाती द्वारा इस आप्रेशन की सुपरविजन शैलेंदरा सिंह एस.पी. पी.बी.आई. को दी गई। 21 अगस्त को जिला अमृतसर देहाती के अलग-अलग थानों के इलाकों में कोरडन एंड सर्च आप्रेशन चलाया गया। एस.पी. पी.बी.आई. और हलका जी.ओ. के नेतृत्व में थाना ब्यास, तरसिक्का, लोपोके, कंबो, राजासांसी, चाटीविंड और अजनाला द्वारा कोरडन एंड सर्च आप्रेशन चलाया गया। शैलेंदरा सिंह एस.पी. पी.बी.आई. की अध्यक्षता में यह आप्रेशन काफी कामयाब रहा। इस दौरान अमृतसर देहाती की अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा 21 अगस्त को अवैध शराब के धंधेबाजों विरुद्ध 10 अलग-अलग मामले दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 100.5 लीटर अवैध शराब, 970 किलो लाहण और 1 चालू भट्ठी बरामद की।